जालंधरः सड़क किनारे खड़ी कार को एक टिप्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि एक महिला की मौत हो गई। हादसा एनआईटी के सामने हुआ। मृतक की पहचान 62 वर्षीय नगीना के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार जम्मू में कार्यरत सेना के हवलदार सुनील सिंह छुट्टी पर ब्यास आया था। वह अपनी पत्नी शालू, बच्चों दानिश और नंदिनी के साथ एक रिश्तेदार नगीना को लेकर ब्यास से जालंधर आ रहे थे।
एनआईटी के पास बच्चे को टॉयलेट आई तो हवलदार सुनील सिंह ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी। इसी दौरान, पीछे से आ रहे टिप्पर ने कार को टक्कर मारी। जिससे कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे में नगीना की मौके पर ही मौके हो गई। वहीं नंदिनी और दानिश समेत चालक की पत्नी शालू भी घायल हो गईं। मृत महिला मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं और ब्यास में एक निजी कंपनी में स्वीपर थीं। नगीना अकेली ही रहती थीं। मौके पर पहुंचे सड़क सुरक्षा फोर्स के इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मकसूदां थाने को दे दी गई है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वहीं जालंधर-भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे शकरकंदी बेच रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई है। एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि कार अनियंत्रित होने की वजह से हादसा हुआ। मृतक की पहचान कुमार पाल निवासी प्रतापपुरा के रूप में हुई है। वहीं कार चालक अनिल महाजन को मौके पर काबू कर लिया गया। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।