फिल्लौरः गन्ना गांव में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के भाई सौदागर ने बताया कि मृतक की पहचान परमजीत सिंह के रूप में हुई, जिसकी उम्र 55 वर्ष थी। वह अपने खेतों में खाद डालने के लिए घर से गया था। काफी समय तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश में खेत ग
। काफी तलाश के बाद वह खेतों में नहीं मिला। अचानक नजर धान के खेतों में पड़ी जहां वह बेसुध होकर गिर पड़ा था। जिसके बाद तुरंत उसे उठाकर फिल्लौर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बताया कि किसी जहरीले जानवर के काटने से उसकी मौत हो गई है। इस घटना को लेकर गन्ना गांव में शोक की लहर है, और गांववासियों ने इस घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।