एक व्यक्ति ने की ईमानदारी की मिसाल पेश
जालंधर, ENS: फिल्लौर में नवांशहर रोड़, मना साहिब में व्यक्ति के पैसे गिर गए थे। इस दौरान व्यक्ति ने फ्रूट विक्रेता से पैसे गिरने के बारे में पूछा। इस दौरान फ्रूट विक्रेता ने बताया कि उसने सड़क पर व्यक्ति के पैसे गिरे हुए देखे थे। लेकिन उस दौरान पीली पगड़ी पहने व्यक्ति आया और पैसे उठाने लग गया। इस दौरान साथ में महिला टैंपू से उतरी और वह भी पैसे उठा लिए। फ्रूट विक्रेता ने कहा कि उसके हिसाब से दोनों सड़क पर गिरे 20 हजार रुपए ले गए।
विक्रेता ने कहा कि किसी वाहन पर जा रहे अनजान व्यक्ति की जेब से ये पैसे निकल कर सड़क पर गिर गए थे। वहीं उक्त समाजसेवी ने बताया कि नवांशहर रोड़ पर किसी अनजान व्यक्ति के पैसे गिर गए थे। जिसे वहां पर कुछ लोग पैसे इकट्ठे करके ले गए। लेकिन कुछ व्यक्तियों से उन्होंने यह पैसे वापिस ले लिए है। जिसके बाद समाजसेवी ने बताया कि उनके पास इकट्ठे हुए पैसे 4500 रुपए है और जिसके यह पैसे गिर गए है वह उनसे संपर्क करके ले जा सकता है।