3 साल पहले हुई थी मृतक की शादी
जालंधर, ENS: 66 फुटी रोड पर स्थित गणपति स्वीट्स के पास तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला। जहां महिंद्रा कैंपर ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी और घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना 7 के जांच अधिकारी रमेश और सतपाल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जीजा मुकेश ने कहा कि व्यक्ति के सिर पर गहरी चोटे आई थी। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि उनके पास ब्रेन का डॉक्टर नहीं है, ऐसे वह किसी अन्य अस्पताल में मरीज को उपचार के लिए ले जाए। परिवार ने कहा कि जैसे ही उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने लगे तो उसने दम तोड़ दिया।
#JalandharNews: तेज रफ्तार महिंद्रा कैंपर गाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौ*त, चालक फरार pic.twitter.com/hzvTHZdCKC
— Encounter India (@Encounter_India) April 17, 2025
मृतक की पहचान 32 वर्षीय चेतन पासी निवासी फिल्लौर के रूप में हुई है। वह पत्नी के साथ एजीआई फ्लैट में रह रहा था, जहां उसकी पत्नी नौकरी करती है। परिवार का कहना हैकि घटना को लेकर उन्होंने खुद गहनता से जांच की जहां आस पास के लोगों से पता चला कि पनीर और दूध से लदी खुरला किंगरा से आई ब्राउन रंग की महिंद्रा कैंपर गाड़ी ने एक्टिवा सवार 32 वर्षीय चेतन पासी को अपनी चपेट में लिया था। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे परिवार द्वारा खंगाले गए। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी कैद हो गई।
परिवार ने कहा कि व्यक्ति की शादी को 3 साल ही हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद गंदे नाले की ओर से चालक फरार हो गया। जिसके बाद चालक का कुछ पता नहीं चला। घटना को लेकर थाने शिकायत दे दी। मृतक की पत्नी निधि एडवोकेट है और एजीआई फ्लैट में नौकरी करने के कारण रह रहे थे। इस दौरान वह सुबह एक्टिवा पर खाटूश्याम में माथा टेकने के लिए गया था। परिवार का आरोप है कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।