जालंधर, ENS: लेदर कॉम्प्लेक्स चौकी की पुलिस द्वारा जांच के लिए लाए गए एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सूरज (34) निवासी नाखां वाला बाग के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी द्वारा किसी मामले की जांच के लिए सूरज को चौकी लेकर आई थी।
जब पुलिस कर्मचारी उसके लिए खाना लाने गए थे, तभी पीछे से एक ग्रिल से फांसी लगाकर सूरज ने आत्महत्या कर ली। सूरज के खिलाफ पहले ही एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक चौकी के अंदर आत्महत्या के मामले की जांच करवाई जाएगी, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।