जालंधर, ENS: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी (NIT) में नौजवान की मौत का मामला सामने आया था। जहां डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार आर्य बेटे रजत आर्य ने 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं इस मामले को लेकर नया मोड़ आ गया है। दरअसल, रजत की मां ने थाना मकसूदां में शिकायत दी है। मां ने कहा कि उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की, उसको धक्का दिया गया है।
शिकायत में मां ने कहा, उसका पति के साथ तलाक का केस चल रहा है। उसे पता है कि उसका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। वहीं, थाना मकसूदां के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि रजत की मां ने शिकायत दी है, लेकिन फिलहाल उनके बयान नहीं हो पाए हैं। पुलिस का कहना है कि आज यानी मंगलवार को रजत का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, इसके बाद पता ही कुछ कह जा सकता हैं।
उन्होंने बताया कि उसकी दवा चल रही थी कि नहीं यह भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि मृतक के पिता का कहना है कि रजत पटियाला की एक अकादमी में पड़ता था। कुछ दिन पहले अकादमी से उन्हें फोन आया कि रजत जिद कर रहा है। इसी कारण वह उसे अपने पास एनआईटीजे में ले आए थे।