दोनों में हुए विवाद को लेकर चैट आई सामने
जालंधर, ENS: गोराया में व्यक्ति के साथ बेहरमी से मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है। गोराया थाने की पुलिस ने जिम्मी, प्रभ और गुरपाल उर्फ पाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित सतिंदर सिंह ने कहा कि उस पर लविश ओबराय ने हमला करवाया है, लेकिन पुलिस ने अब तक लविश के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। सतिंदर ने कहा कि सबसे पहले लुधियाना में लविश और उसके साथियों ने उस पर हमला किया था। दरअसल, वह उस दौरान वह पलक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया था। इस दौरान लविश ने खुद दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला किया।
Jalandhar News: दोस्त बने दुश्मन के मामले में आया नया मोड, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, देखें वीडियो pic.twitter.com/jDGXbF4Wi3
— Encounter India (@Encounter_India) June 7, 2025
पीड़ित ने आरोप लगाए कि इस घटना को लेकर उसने लुधियाना के सराभा नगर थाने में शिकायत दी। जहां पीड़ित ने आरोप लगाए है कि थाना सराभा की एसएचओ मधु बाला के कार्रवाई करने की बजाए उसका नंबर ही ब्लॉक में डाल दिया। जिसके बाद उक्त हमलावारों ने एक सप्ताह बाद दोबारा गोराया में कचहरी के बाहर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा कि वह गोराया थाने में शिकायत देने गया था। इस दौरान जब वह वापिस आया तो कचहरी के बाहर लविश के दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया। सतिंदर ने हमले का कारण पीड़ित ने जिम्मी के खिलाफ थाने में शिकायत वापिस लेने की वजह बताया। सतिंदर ने कहाकि इस घटना दोनों घटना से कुछ दिन पहले जिम्मी ने कोनिका रेस्टोरेंट के बाहर उसकी गाड़ी पर हमला करते हुए फायरिंग कर दी थी।
जिसकी उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। सतिंदर ने बताया कि 7 साल पहले उसकी लविश से दोस्ती हुई थी। सतिंदर का ट्रांसपोर्ट का काम है और वह गाड़ियों खरीदने और बेचने का भी काम करता है, लेकिन अब वह काम उसने बंद कर दिया है। सतिंदर ने कहाकि जब उसका गाड़ियों का काम था तो लविश अक्सर उससे गाड़ी मांगकर ले जाता था। लेकिन जब सतिंदर का एक्सीडेंट हुआ था तो उसके सिर पर गहरी चोटें आई थी। इस दौरान उसके सिर पर 171 टांके लगे थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसने लविश को गाड़ियां देनी बंद कर दी थी। आरोप है कि जिसके बाद इस बात को लेकर लविश ने पहले लुधियाना में दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला किया और बाद में उसने दोस्तों से गोराया में पिटवाया।
जिसके बाद अपना रौब दिखाने के लिए उसी ने दोस्तों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर पिटाई करने की वीडियो वायरल कर दी। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं सतिंदर ने एक चैट भी मीडिया के समक्ष रखी है। जिसमें उसने कहा लविश ने दोस्तों के जरिए सोशल मीडिया पर धमकियां दी गई। इस मामले की चैट भी सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा हैकि थाने की जगह उसे पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होने की धमकी दे रहा है और कह रहा है कि वह पुलिस कमिश्नर के सामने चाहे पेश हो जाए कहे कि उसकी पिटाई हुई है, उन्हें भी पता लग जाएगा कि कौन चोर है और कौन अनखी।