जालंधर, ENS: महानगर के संविधान चौक से आईकोनिक मॉल की ओर जाने वाली सड़क पर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला है। देर रात एक्टिवा सवार नौजवान किसी काम के सिलसिले से जा रहा था। इस दौरान संविधान चौक से आईकोनिक मॉल के पास मर्सिडीज़ गाड़ी पीबी 08 डीक्यू 0196 सवार नौजवानों की एक्टिवा के साथ टक्कर होने से बचाव रहा। लेकिन इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई है।
View this post on Instagram
इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक नौजवान के सिर पर गहरी चोटें आई है। नौजवान सिर फटने से लहूलुहान हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसके सिर पर 12 टांके लगे है। मामले की जानकारी देते हुए सिमरनजीत सिंह ने बताया कि वह एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था। इस दौरान कार सवार नौजवान उसकी एक्टिवा के साथ हिट होने लगे थे।
जिसके बाद उसने कार चालकों को गाड़ी धीरे और ध्यान से चलाने के लिए कहा। पीड़ित के अनुसार कार में सवार 4 नौजवान बाहर आए और उसके साथ हाथापाई करने लगे। इस दौरान कार चालकों ने उसके सिर पर कड़े से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर गालियां निकालते हुए कार चालक मौके से फरार हो गए। इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित ने कहा कि इस गुंडागर्दी को बंद किया जाए और कार चालकों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए।