जालंधर, ENS: देश भर में 8 बजे से लेकर 9 बजे तक बीते दिन ब्लैक आउट किया गया। इस दौरान जैसे ही 9 बजे के बाद ब्लैकआउट खत्म हुआ तो जालंधर पठानकोट हाईवे पर गाड़ी के साथ हादसा हो गया। दरअसल, हाईवे पर चलती कार को आग लग गई। इस दौरान कार चालक सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद कार चालक ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग करीब 3 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंची। जहां दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया। मामले की जानकारी देते हुए कार चालक जसमीत सिंह ने बताया कि वह तलवाड़ा से जालंधर की ओर आ रहा था कि जब रेरु चौक के पास पहुंचा तब उसकी कार में आग लग गई। इसके बाद तुरंत ही आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर आज पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि हमें करीब 9:05 पर सूचना मिली थी कि जालंधर पठानकोट हाईवे पर श्रीमन अस्पताल के पास चलती कार को आग लग गई है। आग में 2 लोग मौजूद थे। गाड़ी में आग लगने के दौरान गाड़ी में कैश भी मौजूद था। जिसके बारे में चालक ही बता सकता हैकि कितना कैश था। इसके बाद आज पर काबू पाने के लिए करीब 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।