गोराया: रुड़का कलां-फिल्लौर हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब गैस सिलेंडर ले जा रही एक तेp रफ्तार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक चला रहे राकेश कुमार का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठा शिव कुमार घायल हुआ, जिसे राहगीरों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

घायल शिव कुमार ने बताया कि वह अपने चाचा राकेश कुमार के साथ मुर्गियां खरीदकर फिल्लौर लौट रहा था, तभी रुड़का कलां और मथड्डा कलां के बीच के तीखे मोड़ पर तेज गति से आ रही सिलेंडर वाली गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई लखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि गाड़ी के ड्राइवर की तलाश जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया गया, लेकिन उन्होंने शव उठाने से मना कर दिया, जिसके चलते शव काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा। बाद में उसे एक प्राइवेट वाहन के जरिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस सेवा की कार्यप्रणाली और हाईवे पर बढ़ रहे हादसों को लेकर नाराज़गी भी जताई है।