जालंधर, ENS: शहर के रिहायशी इलाके बूटा मंडी में लक्कड़ के गोदाम को वीरवार सुबह करीब 5 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। आग लगने से इलाके और आस पास की गलियों में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग पर घरों से बाल्टियों से पानी भरकर डाला, लेकिन आग कम नहीं हुई। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी।
वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने में कोशिश की जा रही है। गोदाम में लक्कड़ होने के कारण दमकल विभाग के कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा हैकि इस घटना में अभी तक को जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लकड़ी के गोदाम में पड़ा सामान सारा जल कर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।