जालंधर, ENS: नववर्ष के दूसरे दिन प्रताप बाग के समीप सुबह करीब 5 बजे शराब के ठेके में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के समय ठेके के अंदर एक युवक काम कर रहा था, जिसने शोर मचाकर लोगों को सतर्क किया। कुछ ही देर में आग का धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिस पर राहगीरों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले ठेके के अंदर फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि, तब तक ठेके में रखा लाखों रुपये का शराब का स्टॉक जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
