जालंधर, ENS: महानगर के थिंड एन्क्लेव में देर रात शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। तेज चल रही हवाओं के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। घर में आग लगने को लेकर केयर टेकर ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग को बढ़ता देख उसने दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, सामान जलकर राख#BREAKING #news #VideoViral #fire #virel #encounternews #RealMadrid #MakaraSankranti26 भारतीय सेना #Survivor2026 pic.twitter.com/gqrD7b7DvJ
— Encounter India (@Encounter_India) January 15, 2026
घर में रहने वाले केयर टेकर सुरेश चौधरी ने बताया कि वह रात को सो रहा था कि करीब 11.30 बजे कुत्ते के भौंकने की आवाजें सुनाई दी। जिसे सुनकर वह उठकर गेट के पास गया तो देखा कि आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थी। धुआं निकल रहा था। वह आग पर काबू पाने में जुट गया। वह बालटियों में पानी भर आग पर डालता रहा, लेकिन आग कम नहीं हुई। जिसके बाद उसने दमकल विभाग की टीम को सूचित किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। वहीं कंट्रोल रूम पर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना 5 के जांच अधिकारी एएसआइ प्रेम पाल ने बताया कि घर में केयरटेकर परिवार सहित रहता था। आग लगने के कारण सामान जल गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। प्राथमिक जांच में आग शार्ट सर्किट के कारण लगने का अनुमान लगाया जा रहा है और उनकी टीम जांच में जुटी हुई है।