बिजली विभाग पर लगे लापरवाही के आरोप
जालंधर, ENS: लंबा पिंड जंडू सिंघा रोड पर स्थित ढ़ड्ढे गांव में करंट लगने से गुज्जर की घोड़ी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर गुज्जर ने में बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए है। मामले की जानकारी देते घोड़ी मालिक श्मशेर अली उर्फ शेरू ने बताया कि उनकी घोड़ी गांव में ही एक प्लाट में घूम रही थी। आरोप है कि प्लाट में कई दिनों से बिजली की तारें टूटकर गिरी हुई थी, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया।
जिसके चलते आज करंट लगने से उसकी घोड़ी की मौत हो गई। पीड़ित का आरोप है कि लोगों ने कई बार बिजली विभाग को भी सूचित किया लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि उसकी घोड़ी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलावा कई स्टेट में कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी है। जहां रेस प्रोग्राम में घोड़ी की वजह से वह काफी इनाम भी जीत चुका है। पीड़ित के अनुसार घोड़ी के जरिए रेस के प्रोग्राम करके वह घर का पालन-पोषण करता था।
लेकिन करंट लगने से घोड़ी की मौत होने से उसका रोजगार खत्म हो गया। पीड़ित ने बताया कि घोड़ी की कीमत 9 से 10 लाख रुपए थी। पीड़ित ने कहा कि कई बार उसकी घोड़ी के बदले में 10 लाख की ऑफर भी आ चुकी थी, लेकिन अपने रोजगार के कारण उन्होंने घोड़ी नहीं बेची। घोड़ी की वजह से वह 700 के करीब इनाम जीत चुका है। इसके अलावा उसने एक एक्टिवा भी घोड़ी की दौड़ में जीती थी। पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।