जालंधर, ENS: पुलिस ने युवती को झांसा देकर अपने संग बस अड्डा के पास एक गेस्ट हाउस में ले जाकर रेप करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। देहात की रहने वाली वाली 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे 15 मई को गांव लौंगीविंड के रहने वाला पूर्ण सिंह झांस देकर बस अड्डा में स्थित गेस्ट हाउस पर लेकर आ गया। जहां उसके आरोपी ने बेहोशी की कोई दवा सुंघा दी।
जिसके बाद आरोपी ने फायदा उठाकर रेप किया। पीड़िता के अनुसार जब उसे होश आई , तो आरोपी ने धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे मार डालेगा। आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि एडीसीपी हरिंदर सिंह गिल ने की है।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि पूर्ण पहले भी एक बच्ची का शारीरिक शोषण करने के केस में जेल जा चुका है।