जालंधर, ENS: महागर के व्यस्त बाजार सैदा गेट में टेलर की दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में टेलर का काफी नुकसान हो गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सैदा गेट में सैदा गेट में जतिंदर टेलर की दुकान की पहली मंजिल में आग लगी थी। घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है कि घटना में टेलर के भारी मात्रा में कपड़े जलकर राख हो गए। घटना देर रात 3 बजे की है। जिसके बाद सुबह 6 बजे घटना स्थल से सामान को उठा लिया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के अधिकारी का कहना हैकि उन्हें 2.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया।