जालंधरः पुलिस ने ठगी का धंधा बेनकाब करते 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मुख्य नौसरबाज भी पकड़ा गया है। जो जालंधर के एक होटल में बैठकर लोगों से ठगी करते थे। नौसरबाज जो गुजरात का रहने वाले है और 10 दिन से होटल एम-1 में रह रहा था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार एम-1 होटल में रह रहे रिंपल- डुगडगा निवासी राजकोट गुजरात ने होटल के मैनेजर को एक माह तक रहने की बात कही थी। मैनेजर ने तभी से उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। कई दिनों से उसे मिलने अलग-अलग लोग और लड़कियां आ रही थी। जिनके हाथ में लिफाफे होते हैं, जिनमें काफी कैश था। जब होटल के प्रबंधकों ने पुलिस को सूचना दी तो एसीपी सैंट्रल निर्मल सिंह के नेतृत्व में थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह ने पुलिस टीम के साथ होटल के रूम नंबर 207 में छापेमारी की।
जैसे ही पुलिस कमरे में गई तो बैड पर नोट बिखरे हुए थे। कैश इतना था कि पुलिस को पैसे गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी। गिनने पर वह 23 लाख रुपए निकले। पुलिस को रूम से 160 सिम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड और पासबुकें बरामद हुई। थाना नई बारादरी के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी लोगों को झांसा देकर उनकी बैंक की डिटेल्स लेकर उनके बैंक खाते खाली कर देते थे और फिर वह रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करके एटीएम कार्ड या फिर पासबुक के जरिए निकलवा लेते थे। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों पर बैंक खाते भी खुलवा रखे थे। उन्होंने कहा कि रिंपल डुगडगा के साथ-साथ वरुण आंचल निवासी शहीद बाबा दीप सिंह नगर और अनिल कुमार निवासी मधुबन कालोनी को भी गिरफ्तार किया गया है।