जालंधर, ENS: पंजाब भर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के दौरान जगह-जगह हादसे होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं बस्तीयाद इलाके के कोट मोहल्ला बस्ती शेख में मकान पूरी तरह ढहने की घटना सामने आई है। हालाँकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। दरअसल, घटना के दौरान परिवार के 2 सदस्य दूध लेने गए थे।
वहीं दूसरी ओर पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ से हालात खराब होने से प्रदेश के सभी 23 जिलों में 1200 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदा प्रभावित घोषित किया है। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2025 के तहत सभी जिला मजिस्ट्रेटों और विभागों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।