घर में की तोड़फोड़, गाड़ी के तोड़े शीशे, 2 घायल
जालंधर, ENS: खुरला किंगरा के अधीन आते गांव भुच्चोवाल में सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। इस दौरान हमलावारों द्वारा सरेआम गाड़ी के शीशे तोड़े गए और व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के दामाद सन्नी ने कहा कि वह साले के बर्थडे पार्टी पर घर आया हुआ था। इस दौरान जैसे ही सभी रिश्तेदार पार्टी करके गए तो व्यक्ति ने साले को शराब पीने के लिए आवाज मारी। जिसके बाद उसके साले ने मना कर दिया। इस दौरान हमलावार विशाल सोनू, राहुल घई और रमन सहित 20 से 25 नौजवानों ने आकर साले पर हमला कर दिया।
जब वह बचाने के लिए नीचे आया तो उन पर भी हमला किया गया। इस दौरान हमलावारों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की। घटना में उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। पीड़ित ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था। इस दौरान उन्होंने आकर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि गाड़ी में 5 से 6 लोग शराब पी रहे थे और 5 से 6 लोग गाड़ी के बाहर खड़े थे। जिसके बाद अन्य नौजवानों को बुलाकर उनके घर पर हमला किया गया। पीड़ित ने कहा कि हमलावारों में 2 नौजवान जमानत पर बाहर आए है। इस दौरान परिवार ने जान बचाने के लिए घर के गेट को बंद किया। घटना की सूचना थाना लांबड़ा की पुलिस को दे दी गई है।