जालंधर, ENS: गढ़ा स्थित गुरु दीवान नगर में देर रात गोली चलने के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध जाते हुए दिखाई दे रहे है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि पहले युवक खड़े होते है, उसके बाद वह घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जीजे श्याम ने फायरिंग किसी ओर व्यक्ति पर की थी, लेकिन घटना में उसके साले को एक गोली लग गई। बताया जा रहा है कि रात जीजा-साला के बीच नशीले पदार्थों को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया।
इस घटना में आरोपी ने 2 गोलियां चलाई, जिसमें से एक हवा में फायर की और दूसरी गोली साले अमरजीत के हाथ में लगी। घटना के बाद जीजा व घायल साला दोनों फरार हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची थाना 7 की पुलिस तो दोनों मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखाई देने की बात सामने आई।
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे पुलिस ने इस मामले में संतोष व फिरोज नामक दो युवकों को हिरासत में लिया है। लोगों ने बताया कि गोली चलने से पहले दोनों जीजा व साला लड़ाई कर रहे थे। एक पक्ष दूसरे पर आरोप लगा रहा था कि उसने उसके करीब 3 लाख रुपये के नशीले पदार्थ छीन लिए हैं। इसी बहस के बीच गोली चली और अमरजीत सड़क पर गिर पड़ा।
सूचना मिलते ही एसीपी आतिश भाटिया और थाना 7 के प्रभारी बलविंदर सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि अभी तक घटनास्थल से गोली का खोल बरामद नहीं हआ है और न ही किसी व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आसपास के अस्पतालों में भी जांच कर रही है, ताकि गोली लगने वाले घायल का पता लगाया जा सके। फिलहाल गोली चलाने वाले आरोपी श्याम की पुलिस तलाश कर रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला वास्तव में नशे के कारोबार से जुड़ा है या किसी अन्य विवाद का परिणाम है।