जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा घातक चाईना डोर पर प्रतिबंध लगने के बावजूद यह घातक डोर दुकानों पर बिक रही है। हैरानी की बात यह है कि पतंगों का सीजन पास आने के दौरान पुलिस भी मुस्तैदी दिखाते हुए चाईना डोर के गट्टू बरामर कर लेती है, लेकिन चाईना डोर को बेचने वाले पुलिस की गिरफ्त से दूर रहते है। वहीं इस साल भी पतंगों के सीजन की शुरुआत होने के दौरान आज पुलिस ने चाइना डोर के 900 गट्टू बरामद किए है।
लेकिन उक्त आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि केजी पैलेस के नजदीक निजातम नगर में घर में गैर कानूनी तरीके से चाईना डोर व्यक्ति ने रखी हुई है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में छापेमारी करके 900 गट्टू बरामद किए है। इस मामले में पुलिस का कहना हैकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
आरोपियों की पहचान अखिल दुआ पुत्र गुलशन कुमार, सुभाष दुआ पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि इतनी भारी मात्रा में आरोपी डोर कहां से लेकर आए थे। जबकि पुलिस द्वारा तो नाकेबंदी करके चाईना डोर को लेकर रोजाना चैकिंग की जा रही है। ऐसे में चाईना डोर से भरे हुए बड़े-बड़े नग बरामद होना जांच का विषय है।