जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के दिशा निर्देशों पर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस द्वारा 2 दिनों के सर्च ऑपरेशनों के दौरान 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 मुकदमें NDPS एक्ट के तहत दर्ज किए गए। वहीं आरोपियों के कब्जे से 517 ग्राम हेरोइन, 140 नशीली गोलियां और एक वरना कार बरामद की गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में नशे के जाल को तोड़ने के लिए कई जगह छापेमारी की गई।

इस दौरान आरोपियों के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान 517 ग्राम हेरोइन, 140 नशीली गोलियां और एक वरना कार ज़ब्त की गई। वहीं इस मुहिम के दौरान 23 नशा पीड़ित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें डी-एडिक्शन केंद्रों में भेजा गया। जिनमें से 14 को OOAT में दाखिल किया गया और 1 व्यक्ति को NDPS एक्ट की धारा 64A के तहत रेफर किया गया। वहीं 8 व्यक्तियों को पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया।