जालंधर, ENS: 10 साल पहले गोराया के गांव ढेसियां काहना में हुए हत्या केस के मामले का 8वां आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ सिकंदर सिंह वीर्क ने बताया कि साल 2015 में ढेसियां काहना गांव के आढ़ती नारिंदर सिंह (निंदर) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
जिनमें से 7आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था और उनको सज़ा भी मिल चुकी है। इस मामले का आरोपी भूपिंदर सिंह उर्फ भिंडा निवासी डविंडा, हरियाणा के हर्षियापुर जिले के भागौड़ा से राजस्थान की जेल में बंद होकर आ रहा था, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है।
