जालंधर, ENS: नशों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कमिशनरेट पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा नशे के नेटवर्क के खिलाफ दिन-प्रतिदिन कार्रवाई तेज की जा रही है। इसी कार्रवाई के चलते उनकी टीम ने 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में से 4 ऐसे व्यक्ति हैं जो पहले भी नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 8 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इसके साथ ही पुनर्वास के लिए 4 नशे के आदी व्यक्तियों को इलाज के लिए डी-एडिक्शन सेंटर भेजा गया है, जिससे उन्हें अपनी जिंदगी फिर से संवारने का मौका मिला है।