जालंधर, ENS: देहात पुलिस ने विभिन्न मामलों में लोगों से फिरौती मांगने, जान से मारने की धमकियां देने और अवैध हथियार की सप्लाई करने वाले गिरोह 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 अवैध पिस्टल, 4 कारतूस, 1 मैगज़ीन, 1 खिलौना पिस्टल, 1 दातर और एक करेटा गाड़ी बरामद की गई है। मामले की जानकारी देते हुए सरबजीत रॉय ने बताया कि एक मुहिम आदमपुर पुलिस द्वारा चलाई गई थी।
जिसमें पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 पिस्टल 32 बोर, 1 मैगज़ीन और 12 रौंद बरामद किए गए हैं। दूसरे मामला नकोदर पुलिस द्वारा चलाया गया था। जिसमें लड़की को अगवा करके पैसों की मांग की जा रही थी। इस दौरान उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 देसी पिस्टल, 2 रौंद 315 बोर और एक दातर बरामद की गई है। आरोपी पीड़ित परिवार से 3 लाख की फिरौती की मांग कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ शेरा पुत्र हरजींदर सिंह निवासी गुड़े थाना सदर नकोदर, बलकार सिंह उर्फ कारा पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गुड़े थाना सदर नकोदर दलजीत सिंह उर्फ मना पुत्र नछत्तर सिंह वासी गांव बीली चारमी हल वासी मालेटी थाना नकोदर प्रभजीत सिंह उर्फ पावा पुत्र दर्शन सिंह वासी टाहली थाना सदर नकोदर, गुरमिंदर पाल उर्फ प्रिंस पुत्र सतपाल वासी सरीह थाना सदर नकोदर, मनीष भाटी पुत्र मेला राम वासी सूचेटी थाना खेड़ापा जिला झांपुर राजस्थान और दक्ष बग्गा पुत्र सुरजीत सिंह बग्गा वासी मोहल्ला भगत नगर थाना मॉडल टाउन जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रभजीत सिंह उर्फ पावा के खिलाफ 2 मामले दर्ज है। गुरमिंदर पाल उर्फ के खिलाफ एक मामला दर्ज है और दलजीत सिंह उर्फ मना के खिलाफ चार मामले दर्ज है।