जालंधर, ENS: हाईवे पर रामामंडी रेलवे स्टेशन के सामने बाइकों की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 6 लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर 3 बाइकें आपस में टकरा गई। घटना में घायल हुए 6 लोगों में से 4 निग्रो और 2 पंजाबी युवक शामिल है। दरअसल, रामा मंडी से फगवाड़ा की तरफ तीनों बाइके जा रही थी। इस दौरान ओवर टेक करते समय यह हादसा हो गया। इस घटना में 3 विदेशी नीग्रो महिला साथी घायल हुई है। दूसरी ओर पंजाबी सिख व्यक्ति और लड़की घायल हुई है।
हाईवे पर रेस लगाने को लेकर बाइकों की टक्क*र में 4 निग्रो सहित 6 घा*यल#HighwayAccident #BikeRaceCrash #SixInjured #PunjabNews pic.twitter.com/iK3nfDdfxV
— Encounter India (@Encounter_India) November 18, 2025
घटना में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर मौजूद जूस की रेहड़ी चालक रामू ने बताया कि रामा मंडी की तरफ से नीग्रो बड़ी तेज रफ्तार से फगवाड़ा की तरफ जा रहे थे। घटना के दौरान तीनों वाहनों में से एक पलसर मोटरसाइकल पर सवार था, दूसरा लाल रंग की एक्टिवा और तीसरा स्पलैंडर बाइक पर सवार पर था। बताया जा रहा है कि तीनों एक दूसरे के साथ रेस लगा रहे थे।
एक-दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में जब वे एक दूसरे को ओवरटेक करने लगे तो एक दूसरे से आपसे में टकरा गए। उनका बैलेंस बिगड़ने के कारण पास से जा रहे एक सिख व्यक्ति के स्पलैंडर मोटरसाइकल से भी टकरा गए। जिससे 6 लोग बुरी तरह घायल हुए। रामू ने बताया कि उनको उपचार के लिए रामा मंडी के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स, पीसीआर टीम ने मोटरसाइकल को रोड से उठवा कर थाना रामामंडी में भेज दिया। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।
