जालंधर। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने तस्करों से जब्त की गई लगभग 55 किलोग्राम हेरोइन सहित भारी मात्रा में ड्रग्स को नष्ट किया। इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया था। जिसे एन.डी.पी.एस अधिनियम की धारा 52ए के तहत औषधि निपटान समिति द्वारा केस संपत्ति को नष्ट कर दिया जाता है। शर्मा ने कहा कि ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने बीड़ गांव में ड्रग संपदा को नष्ट कर दिया है।
जानकारी देते हुए Adcp चंद सिंह ने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 54 किलो 962 ग्राम हेरोइन, 5 किलो पोस्त और 180 नशीली गोलियां शामिल हैं। जिले से नशाखोरी को खत्म करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए जघन्य अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है। शर्मा ने कहा कि मानवता के खिलाफ इस अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो, कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बख्शा नहीं जाएगा।