जालंधरः चौगिट्टी फ्लाईओवर पर दो सड़क हादसे होने के मामले सामने आए है। जिसमें 5 लोग घायल हुए है। पहले मामले में अज्ञात वाहन ने आल्टो को टक्कर मार दी, वहीं 200 मीटर की दूरी पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मारी। दोनों हादसे शनिवार के है। मौके पर पहुंचे एएसआई सतपाल सिंह ने बताया ऑल्टो कार चालक की पहचान तार चंद निवासी सिद्धमत सदी नूरमहल के रूप में हुई है। किसी भारी वाहन ने उन्हें पीछे से हिट किया।
दूसरे हादसे के बारे में उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सूर्या एनक्लेव के सामने ट्रक और कार की टक्कर हो गई। ट्रक चालक ने गलती मानी और राजीनामा कर लिया। कार चालक की पहचान गुरबाज सिंह निवासी पठानकोट और ट्रक चालक की पहचान सुरिंदर सिंह निवासी जम्मू के रूप में हुई है। बता दें कि लंबे समय से यह हाईवे लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। फ्लाईओवर संकरी होने के कारण आए दिन हादसे होते हैं। फ्लाईओवर पर अगर एक्सीडेंट हो जाए तो शहर में आने और जाने वाले वाहनों को लंबे जाम में फंसना पड़ जाता है।