जालंधर, ENS: नशे की तस्करी और गैरकानूनी हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो 314 ग्राम हेरोइन, 2 किलो अफीम, 1 देसी पिस्टल (.32 बोर), तथा 6 बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि 1 जुलाई, 2025 को क्राइम ब्रांच की एक टीम नाखां वाला बाग चौक भार्गव कैंप से दशमेश नगर की ओर जा रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को उनकी टीम ने हेरोइन सहित गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान हरपाल सिंह उर्फ़ पाला पुत्र बलबीर सिंह, निवासी भल्ला कॉलोनी, छेहरता, अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 किलो 56 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 100 दिनांक 02.07.2025, एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21सी, 61 और 85 के तहत जालंधर में दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के खिलाफ पहले ही अमृतसर शहर में एक मुकदमा दर्ज है।
इसी तरह सी.आई.ए स्टाफ की एक टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रूटीन गश्त के दौरान 3 व्यक्तियों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुशील कुमार उर्फ़ सुजल, पुत्र रमेश कुमार, निवासी उरमुर टांडा, हशियारपुर, मनदीप सिंह, पुत्र जोगिंदरपाल, निवासी ग्रीन एवेन्यू, दीप नगर, जालंधर और गगनदीप सिंह, पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी पिंड तलवंडी मांगे खान, फिरोजपुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरपियों के कब्जे से 2 किलो अफीम बरामद की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 157 दिनांक 01.07.2025, एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 18, 61, और 85 के तहत थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में दर्ज किया गया। जांच में सामने आया है कि आरोपी सुशील कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से 2 मुकदमे चल रहे हैं।
इसी कड़ी में 30 जून को स्पेशल सेल टीम ने मकसूदां-नंदनपुर रोड इलाके में गश्त करते समय अशोक नगर के पास आरोपी को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 258 ग्राम हेरोइन, एक देसी पिस्टल .32 बोर और 6 राउंड बरामद किए। आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ़ गोरा, पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी मकान नंबर 24, नवयुग कॉलोनी, मकसूदां, जालंधर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 115 दिनांक 30.06.2025, असला एक्ट की धाराओं 25, 54, और 59 तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत थाना डिवीजन नंबर 1, जालंधर में दर्ज किया गया। हरजिंदर सिंह के खिलाफ पहले से विभिन्न धाराओं के तहत चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।