जालंधर, ENS: कमिशनरेट पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय नशे और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.5 किलो हेरोइन और 7 गैर-लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई से नशे और हथियारों की तस्करी करने वालों को बड़ा झटका लगा है, जिससे राज्य में नशे की आपूर्ति रोकी गई है, वहीं अवैध हथियारों के फैलाव को नियंत्रण में लाने में मदद मिली है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस गिरोह के बड़े आपराधिक नेटवर्क के संबंधों की जांच कर रही है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि ऐसे ऑपरेशन विभाग की नशे के खात्मे और राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि ऐसी संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जनता की सुरक्षा के लिए खतरा बने आपराधिक गिरोहों को निशाना बनाया जा सके।