जालंधरः लूट की साजिश बना रहे 4 लुटेरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य फरार हो गए। इन से 2 एक्टिवा, 4 लूटे मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए है। गैंग के पकड़ में आने से मॉडल टाउन मार्केट में बिजली विभाग के एसडीओ बलविंदर सिंह वासी मेहतपुर की पत्नी मनजीत कौर और ग्रीनवुड एवेन्यू के रहने वाले अजय कुमार की बेटी से हुई लूट ट्रेस हुई है।
दोनों वारदातें लुटेरे मनीष कुमार मनू वासी कबीर नगर ने की थी। पुलिस ने मनीष के साथ-साथ उसके मोहल्ले में रहते अजय, रवि कुमार और नीतिश कुमार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिए है। क्राइम ब्रांच के इंचार्ज रविंदर कुमार को सूचना मिली थी कि एक लुटेरा गैंग बर्टन पार्क में देखा गया है। वह लूट की साजिश बना रहे है। जिसके बाद एएसआई गुरचरन सिंह ने टीम के साथ रेड कर उक्त लुटेरे पकड़े है।
