जालंधर (ens): थाना 1 की पुलिस ने लूटपाट की वारदात मे शामिल चार आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र परवेश कुमार, निवासी गुलाब देवी रोड, चेतन पुत्र विकास कुमार निवासी वाल्मीकि मोहल्ला गढ़ा, इंद्रजीत सिंह पुत्र तरसिम सिंह, निवासी न्यू रतन नगर और वंश भारद्वाज पुत्र राकेश कुमार निवासी न्यू रतन नगर के रूप में हुई है।
इस मामले मे ACP ऋषभ भोला ने बताया कि 30 मार्च की रात कालिया कॉलोनी के निवासी शंकर भगत की शिकायत के आधार पर एफआईआर नंबर 44 के तहत धारा 303(2) और 3(5) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) दर्ज की गई थी। शिकायत के अनुसार घर वापस आ रहा था। जब वह भारत पेट्रोल पंप के पास पहुँच, तो उसे व्यक्तियों ने रोक लिया। आरोपियों शिकायतकर्ता से 3,000 रुपये और उसके पुत्र से एक मोबाइल फोन छीन मौके से भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों से 2,200 रुपये नकद, एक काला स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (PB08-FH-4584), और एक सफेद एक्टिवा स्कूटर (PB08-DX-3554) बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार पांचवे आरोपी की तलाश मे छापेमारी शुरू कर दी है।