जालंधर, ENS: क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देहात पुलिस ने 4 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में 2 पिस्टल, 4 कारतूस, 3 डंडे, 2 चोरी के मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सब-डिविजन फिलौर की अगुवाई में इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह विर्क और थाना गोराया की टीम ने खतरनाक गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या, इरादा ए कत्ल, डकैती, लूट, चोरी, एन.डी.पी.एस. एक्ट और अन्य अपराधों में कई मामले दर्ज है। आरोपी इन मुकदमों से जेल से छूटकर आए थे और फिर से घटनाओं को अंजाम देने में लग गए। इस मामले में पुलिस ने 25 से अधिक वारदातें ट्रेस की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जोगिंदर पाल उर्फ सन्नी पुत्र रेशम लाल निवासी गांव संग ढेसिया, थाना गोराया, मंदीप कुमार उर्फ मनी पुत्र गुलजार राम निवासी गांव संग ढेसिया, गोराया, दीपक सरोए उर्फ दीपक पुत्र तमविंदर पाल निवासी गांव सरगुंड़ी, गोराया, रणवीर सिंह पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव ढींढसा, गोराया और बलजिंदर कुमार उर्फ टोली पुत्र बलवीर चंद निवासी गांव दंदूवाल, नूरमहल निवासी लड़ाई-झगड़े, लूट, चोरी और संगीन अपराधों में जमानत पर जेल से आए हैं। आरोपियों ने जेल से छूटकर एक अलग गैंग बना रखा है। ये सभी युवक आज जोगिंदर पाल उर्फ सन्नी के घर पर बैठे लूट, चोरी और संगीन अपराध करने का प्लान बना रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगिंदर पाल उर्फ सन्नी के घर रेड करके चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार भी बरामद किए हैं।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 137 दिनांक 24-07-2025, धाराएं 310(4), 310(5), 191(3), 190, एनडीपीएस एक्ट के तहत रजिस्टर किया गया। जिसके बाद उनकी टीम ने जोगिंदर पाल उर्फ सन्नी, मंदीप कुमार उर्फ मनी, दीपक सरोए उर्फ दीपक और गुरमुख सिंह उर्फ मुखा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि अब तक वे 25 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से करतारपुर में बिल्ला नामक व्यक्ति लवली में रहता है, उसके पास से सुपारी लेकर सरबजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव सेखवा के कुएं करतारपुर पर दिनांक 20-07-2025 को किसी महिला से संबंध को लेकर विवाद के कारण हमला कर उसे मारने की नियत से उसके शरीर पर 12 बार वार किए थे। थाना नूरमहिल में चमकौर सिंह पुत्र निवासी पासला की हत्या की गई, जिसमें मंदीप कुमार उर्फ मनी पुत्र गुलजार राम निवासी गांव संग ढेसिया और बलजिंदर कुमार उर्फ टॉली पुत्र बलवीर चंद निवासी गांव दंदूवाल, थाना नूरमहिल ने हत्या की थी।
ये सभी आरोपी फरार चल रहे थे। इसी प्रकार थाना फिल्लौर में मुकदमा नंबर 310 दिनांक 19-11-2024, धाराएं 309(3), बी.एन.एस. थाना फिलौर में उन्होंने एक दुकान लूटी थी, जिसमें ये सभी आरोपी फरार हैं। इसी प्रकार थाना गुराया का मुकदमा नंबर 139 दिनांक 18-11-2024, धाराएं 333, 115(2), 324(4), 351(2), 310, 311, 191(3), 190, आदि में ये आरोपी हिंसक कृत्यों में शामिल हैं और इनके खिलाफ 19 संगीन मुकदमें दर्ज हैं। ये सभी विभिन्न इलाकों जैसे फगवाड़ा, गोराया, नूरमहिल, फिल्लौर, नकौदर, करतारपुर में लगभग 25 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इनके संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है और बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न पुलिस पार्टियों की टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। पूछताछ के दौरान और बड़े खुलासे होने की संभावना है।