जालंधर: जालंधर सर्कल के 5 डिवीजनों ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 1242 बिजली कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान 33 उपभोक्ता बिजली चोरी और दुरुपयोग करते पकड़े गए, जिन पर कुल 8.53 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। सीधी चोरी के 13 मामलों में 6.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। अन्य 20 मामले मंजूरशुदा लोड से अधिक लोड का इस्तेमाल कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे मामलों में ट्रांसफार्मर और सिस्टम को नुकसान पहुंचता है।
मॉडल टाउन डिवीजन में सबसे ज़्यादा 3.57 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 343 कनेक्शनों की जांच के दौरान सीधी चोरी के 8 मामले पकड़े गए। पूर्वी डिवीजन में 2.50 लाख रुपए, कैंट में 1.41 लाख रुपए, फगवाड़ा में 85 हज़ार रुपए और पश्चिमी डिवीजन में 20 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उप मुख्य अभियंता गुलशन चुटानी ने बताया कि उमस और गर्मी के दिनों में एसी का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली चोरी बढ़ जाती है। इसलिए सभी एसी संचालकों को विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं।