जालंधर, ENS: जालंधर में लगातार गोलियां चलने की वारदातें सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला शाहकोट में कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या करने का सामने आया है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय संदीप कुमार निवासी मोहल्ला धोड़ियां शाहकोट के रूप में हुई है। मृतक संदीप 2 बच्चों का बाप था और वह पिछले कई सालों से जिंदर कबाड़ी की दुकान पर काम करता था।
संदीप रोजाना की तरह शाम को दुकान पर काम कर रहा था और वह दुकान से बाहर पेशाब करने गया तो उसी दौरान उसके पास आए अज्ञात व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी। गोली नजदीक से चलने के कारण गर्दन से आर पार हो गई और गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में घायल संदीप को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल शाहकोट में पहुंचा, जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोली चलने की सूचना मिलने पर डीएसपी शाहकोट सुखपाल सिंह और थाना प्रभारी बलविंदर सिंह भुल्लर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि उनकी टीम जांच में जुटी हुई है और वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। डीएसपी ने बताया कि घटना स्थल से एक खोल बरामद हुआ है। हालांकि घटना की वजह सामने नहीं आई है।