जालंधर, ENS: महानगर में क्राइम की बढ़ रही वारदातों पर नकेल कसने के लिए आज पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर में सख्ती की गई। दरअसल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और ज्वाइंड सीपी संदीप शर्मा की अगुवाई में शहर में 30 हाईटेक नाके लगाए गए। वहीं शहर के मेन एंट्री प्वाइंट अंबेडकर चौक, सविधान चौक, मॉडल टाउन, बीएसएफ चौक सहित अन्य चौक में पुलिस द्वारा नाकेबंदी गई। जहां ट्रैफिक नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
इस दौरान अंबेडकर चौक पर ब्लैक फिल्म, हूटर, बड़े स्पीकर सहित अन्य वाहनों की उलंघना करने वाले चालकों को रोककर पुलिस द्वारा उनके चालान काटे गए। वहीं मुंह ढककर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। अंबेडकर चौक पर अब तक 5 से 6 वाहनों के चालान काटे गए। जिसमें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन भी शामिल है। इस दौरान एक व्यक्ति गाड़ी लेकर नाके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार चालक का पीछा करके उसे काबू कर लिया। पुलिस कार चालक को काबू करने थाने ले गई।
मामले की जानकारी देते हुए धनप्रीत कौर ने बताया कि शहर में 30 हाईटेक नाके लगाए गए है। इस दौरान वाहन चालकों की बारीकी से जांच की जा रही है। सीपी ने कहा कि दिन में चैकिंग के साथ-साथ रात में नाकेबंदी की जाएगी। इस दौरान पुलिस को जिले से बाहरी जगह से पुलिस बल भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि 16 सीनियर अफसर (जीओ) द्वारा नाके पर गहनता से जांच की जा रही है। सीपी ने बताया कि यह स्पेशल मुहिम चलाई जा रही है। इस दौरान पुलिस रोटेट करके अलग-अलग जगह पर नाके लगाकर वाहनों को चैक कर रही है। यह मुहिम साढे चार से रात साढ़ आठ बजे तक जारी रहेंगी। इस दौरान कुछ मोबाइल पेट्रोलिंग भी जारी रहेंगी। नाके के दौरान वाहनों से कुछ चीजें बरामद हुई है, जिसे जल्द प्रेस वार्ता के दौरान ब्रीफ किया जाएगा। वहीं इस स्पेशल नाकेबंदी में सीपी ने लोगों को मुहिम में साथ देने की अपील की है।