जालंधर, ENS: नेशनल हाईवे गोराया-फिल्लौर पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां चारे से भरी हुई ट्राली की 2 गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस घटना में एक गाड़ी का भारी नुकसान हो गया। वहीं घटना में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने राहत कार्य शुरू किया।
मामले की जानकारी देते हुए एएसआई सुखविदंर सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे की उनकी टीम को सूचना मिली थी। जिसमें कहा गया कि नेशनल हाइवे पर ट्राली और गाड़ियों की टक्कर हो गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि ट्राली चालक थाना फिल्लौर के गांव दयालपुर से चारा लेकर जमशेर जा रहा था। इस दौरान पीछे आ रही वेरका की पिकअप गाड़ी ने ट्राली में टक्कर मार दी।
इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही निहंग जत्थेबंदी मौके पर पहुंची और घटना में घायल पिकअप चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दूसरे चालक को मामूली चोटें आई है, जिसे मौके पर पुलिस टीम ने प्राथमिक उपचार दे दिया था। वहीं कुछ देर बाद गाड़ी आई और वह उसमें टकरा गई। जिसके बाद अब नेशनल हाइवे की ओर हैडरा मशीन मंगवाकर हादसाग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाने का काम शुरू कर दिया है। घटना में जानी नुकसान कोई नहीं हुआ है।
हालांकि गाड़ियों को नुकसान हुआ है। वहीं लोगों का कहना है कि चारे के लिए ट्राली लेकर किसान जा रहा था। इस दौरान पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर पीछे से ट्राली से टकरा गई। घटना में पिकअप गाड़ी पलट गई। घटना के दौरान निहंग जत्थेबंदियां मौके पर पहुंची और उन्होंने गाड़ी चालक को बाहर निकाला। जिसके बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।