जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने सबमर्सिबल मोटर चोर गिरोह 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 7 मोटरें बरामद की है। आरोपियों की पहचान दीपक, संदीप कुमार और रोमन निवासी जालंधर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 7 सबमर्सिबल मोटरें बरामद की गई है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि रात को दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि आर के इलेक्ट्रिक की दुकान से चोर सबमर्सिबल मोटरें चुराकर फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि सबूतों के आधार पर आरोपियों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया था। जिसके बाद पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसीपी निर्मल ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दीपक 1 और रोमन पर 5 पहले से चोरी सहित अन्य मामले दर्ज है।
एसीपी ने बताया कि लंबा पिंड के रहने वाले दुकानदार देसराज ने उनकी टीम को शिकायत दी थी कि 15 अगस्त को उसने अपनी दुकान का शटर बंद करके घर चला गया था। इस दौरान जब वह अगले दिन सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसकी दुकान से चोर 10 सबमर्सिबल मोटरें चोरी करके ले गए है। थाना रामामंडी की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 182 नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।