जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत देहात पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ANTF की टीम ने मेहतपुर से कार चालकों को 541 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ रूप पुत्र कुलवीर सिंह निवासी पट्टी, तरनतारन, मनवीर सिंह उर्फ मिंटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी ढेहपुर, थाना आदमपुर, जालंधर और सतपाल सिंह उर्फ पाली पुत्र ओंकार सिंह निवासी ढेहपुर, थाना आदमपुर, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से alcazar car नंबर PB65 BG 6697 बरामद की है।