जालंधर, ENS: पंजाब में पिछले 3 दिनों से कोहरे के कारण सड़क हादसों की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं आज जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय हाइवे पर स्थित अड्डा किशनगढ़ के पास सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जहां टाटा 407 और बुलेट में टक्कर हो गई। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को एसएसएफ टीम द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल काला बकरा में भर्ती कराया गया।
मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज एएसआई रंजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को राहगीर ने सूचना दी थी कि अड्डा किशनगढ़ चौक के पास एक गंभीर दुर्घटना हुई है। मौके पर पहुंची एसएसएफ टीम ने देखा कि एक टाटा 407 और एक बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल संख्या PB11DM9633 पर हिमांशु पुत्र मनोज निवासी गुरदीप कॉलोनी चला रहा था, जोकि पटियाला का रहने वाला है।
पूछताछ में पता चला है कि वह पठानकोट से जालंधर की ओर जा रहा था, जबकि अड्डा किशनगढ़ चौक के पास टाटा 407 वाहन संख्या PB08DG1573 तिलकराज पुत्र राजकुमार निवासी अलावलपुर चला रहे थे, जो अलावलपुर से करतारपुर जा रहे थे। इस दौरान अड्डा किशनगढ़ के पास दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिन्हें सड़क सुरक्षा फोर्स की ओर से सरकारी वाहन से नजदीकी सिविल अस्पताल काला बकरा में भर्ती कराया गया। घायलों में हिमांशु पुत्र, अतुल कुमार तथा सचिन पुत्र राणा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसी दौरान सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने दोनों वाहनों को साइड पर करवा कर आवागमन को निर्बाध रूप से चालू कराया और इस हादसे की सूचना संबंधित पुलिस चौकी अलावलपुर को दी गई।