जालंधर: लम्मा पिंड चौक के पास बाइक सवार तीन लुटेरों ने पत्रकार को निशाना बनाया। लुटेरों ने बाइक पर जा रहे पत्रकार के हेलमेट पर पहले हाथ मारकर रोका फिर उसके बाद मोबाइल फोन छीनकर महिला के नंबर पर यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। जाते समय लुटेरे युवक का सामान भी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना रामा मंडी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित ने बताया कि बाइक से पहले एक लुटेरा उतरा जिसने आते ही जेबों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। जब विरोध किया तो बाकी दोनों भी आ गए और उसका फोन छीन लिया। इसके बाद धमकाकर एक नंबर पर 1200 रुपए ट्रंसफर करवा लिए। लुटेरे कहने लगे कि वह फोन तभी देंगे जब वह नकद रुपए देगा। जिसके बाद उसने कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप से तीन हजार रुपए लाकर उन्हें दिए तो लुटेरे उसका फोन छीनकर फरार हो गए।