जालंधर, ENS: देहात के कस्बा आदमपुर के पास एक घर पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंक दिया। हमलावारों द्वारा घर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। आरोपियों ने आदमपुर के मोहल्ला गांधी नगर मोहल्ला में घटना को अंजाम दिया है। देर रात बाइक पर सवार 3 युवकों ने घर पर पेट्रोल बम फेंका है। गनीमत यह रही कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन घर के बाहर और भीतर काफी नुकसान हुआ है।
#JalandharNews: बाइक सवार 3 बदमाशों ने घर पर पेट्रोल बम से किया हमला, देखें #CCTV
News:https://t.co/kBc6e22dZl pic.twitter.com/SQuIYxrUnh— Encounter India (@Encounter_India) July 7, 2025
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना आदमपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए आदमपुर थाना एसएचओ हरदेव प्रीत सिंह ने कहा यह घटना रविवार देर रात करीब 12 बजे हुई है। वहीं घर के मालिक हंसराज की पत्नी परमिंदर कौर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि परिवार में उनके बेटे-बेटी विदेश में रहते हैं और वह अपने छोटे बेटे सुमित कुमार के साथ इसी घर में रहते हैं।
हंसराज के मुताबिक सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और मुख्य गेट पर जलने के निशान थे। मामले की सूचना तुरंत आदमपुर पुलिस को दी गई। घटना की जांच के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 3 अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और घर पर पेट्रोल से भरी बोतलें फेंककर फरार हो गए। थाना आदमपुर के एसएचओ हरदेव प्रीत सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जल्द मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।