जालंधर, ENS: सरहिंद में रेलवे ट्रैक पर हुए धमाके के बाद से राज्य में अलर्ट जारी है। पुलिस द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे है। वहीं आज सीआईए स्टाफ की टीम ने शहर बाबा बुड्डा जी पुल त्रिकोणी पार्क के पास वारदात देने की फिराक में घूम रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध पिस्तौलें और 2 रौंद बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल निवासी मधुबन कॉलोनी, मोहित निवासी गोपाल नगर और करमवीर सिंह निवासी शहीद बाबु लाभ सिंह नगर के रूप में हुई है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान पुलिस को पता चला कि पहले भी केस दर्ज है। पुलिस रिमांड दौरान ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हथियार में कहां से लेकर आए थे और कहां वारदात को अंजाम देना था।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमरबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम सीआईए स्टाफ के एसएचओ सुरिंदर अपनी टीम सहित नाकेबंदी के दौरान कपूरथला रोड के पास मौजूद थी, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तीन आरोपित वारदात देने की फिराक में शहर बाबा बुड्डा जी पुल त्रिकोणी पार्क के पास घूम रहे है, जिसके बाद उनकी टीम ने ट्रैप लगाकर तीनों आरोपियों को दबोच कर उनके कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल 3 कारतूस बरामद किए हैं। तीनों आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दिया कि वह यह हथियार कहाँ से लेकर आए थे और कहां वारदात को अंजाम देना था।