जालंधर, ENS: थाना रामामंडी के अधीन आते सुच्ची पिंड में देर रात 3 भाईयों पर नौजवानों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में एक भाई की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के तीनों भाइयों पर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया। मृतक की पहचान मनदीप सिंह नामक के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान मुकेश कुमार और पवन कुमार के रूप में हुई है।
घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मिली जानकारी अनुसार देर रात मनदीप सिंह खाना खाने के बाद सैर करता हुआ अपने भाई पवन की दुकान पर चला गया। जहां तीनों भाई और उनके पिता जयराम बैठे बातें कर रहे थे। इस दौरान काले रंग की स्कार्पियो कार में साथियों के साथ प्रिंस नामक युवक आया और उनकी दुकान के पास ढाबे में बैठी महिला से पता पूछने लगा, जब मनदीप दुकान से बाहर निकला तो प्रिंस ने साथियों सहित मनदीप पर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया।
मनदीप को बचाने आए उसके भाई मुकेश और पवन पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। तीनों को खून से लथपथ देख आरोपी मौके से स्कार्पियो में फरार हो गए। पीड़ित पिता जयराम के मुताबिक अंधेरा होने के चलते कार का नंबर नहीं देखा जा सका। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायल भाइयों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनदीप को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एडीसीपी सिटी-1 आकर्षि जैन, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लो, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर नरेश डोगरा और ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। ज्वाइंट सीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।