जालंधर, ENS: मकसूदां सब्जी मंडी के बाहर रेहड़ी पर फ्रूट विक्रेता से लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना-1 की पुलिस के एसएचओ हरिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को से तीन लुटेरे फ्रूट विक्रेता से फोन व 10 हजार कैश लूट कर फरार हो गए थे।
जिसकी शिकायत मिलने पर उनकी टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मोबाइल व 10 हजार कैश बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान अशोक नगर निवासी हरकिरपाल सिंह, हरीश कुमार व रितिक अटवाल के रूप में हुई है।दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित जामवंत ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। पिछले काफी समय से मंडी के बाहर रेहड़ी पर फ्रूट बेचने का काम कर रहा है।
वह रोजाना की तरह शुक्रवार की देर शाम को रेहड़ी लगा कर काम कर रहा था। तभी बाइक सवार तीन लुटेरे आए और उसको धमका कर उससे मोबाइल व 10 हजार कैश लूट कर फरार हो गए। एसएचओ हरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों आज कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर हासिल किए जाएगा, ताकि घटना की अन्य वारदातों के बारे में ओर भी खुलासे हो सके।दातों के बारे में ओर भी खुलासे हो सके।