जालंधर, ENS: कमिश्नरेट जालंधर पुलिस ने स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना 1 की पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, एक्टिवा और दातर बरामद की है। आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह उर्फ लवली पुत्र बलवीर सिंह निवासी मोती नगर जालंधर, वरिंदर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी बोहर वाला मोहल्ला मकसूदां जालंधर और पवन कुमार उर्फ पम्मा के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार उनकी टीम ने मकसूदां चौक के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान व्यक्ति ने बताया था कि पुल के पास पार्क में कुछ लोग चोरी के मोबाइल फोन बेचने आ रहे हैं। जिसके चलते उनकी टीम ने नाकाबंद करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 114 दिनांक 15.08.2024 धारा 304(2), 3(5) बीएनएस, थाना 1 में मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला है कि जसपाल सिंह के खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज है, पवन के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज हैं, जबकि वीरेंद्र सिंह की अभी तक कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है।