जालंधर/आदमपुरः पुलिस ने 2 मामलों में 20 ग्राम हेरोइन, 155 गोलियां और एक कार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना आदमपुर की ग्रामीण पुलिस ने 2 युवकों को रोकर तलाशी ली तो उनसे 20 ग्राम हैरोइन और 50 नशीली गोलियों बरामद हुई। जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया।
कुलवंत सिंह डीएसपी आदमपुर ने बताया कि एसआई. गुरमीत राम चौकी प्रभारी जंड़ सिंघा पुलिस पार्टी की गश्त के संबंध मैं बर्फ फैक्ट्री खुर्दपुर के पास थे। सामने से एक कार (नंबर पी.बी.-08-एफएम-6206) खड़ी दिखाई दी, जिसमें दो युवक सवार थे। जो पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए, शक पर कार की जांच की तो कार में 20 ग्राफ हैरोइन, जबकि दूसरे लिफाफे से 50 खुली नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपियों की पहचान कार चालक आशीष कुमार निवासी गांधी नगर आदमपुर, थाना आदमपुर और बलविंदर कुमार उर्फ बोली निवासी राम नगर, थाना आदमपुर के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में आदमपुर थाना पुलिस ने एक युवक से 105 नशीली गोलियां बरामद कीं। उप पुलिस कप्तान उपमंडल आदमपुर कुलवंत सिंह ने बताया कि एएसआई परमजीत सिंह चौकी प्रभारी अलावलपुर टीम के साथ पानी वाली टंकी मोहल्ला नवीपुर अलावलपुर मौजूद थे। एक युवक हाथ में लिफाफा लिए श्मशान घाट की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस को देख लिफाफा फेंक कर भाग गया। मौके पर आरोपी कोे पकड़कर जब जांच की तो लिफाफे में से 105 नशीली गोलियां बरामद हुईं।