जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने 3 आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जनता कॉलोनी में आइसक्रीम विक्रेता को निशाना बनाकर की गई स्नैचिंग की घटना में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर प्लेट वाली एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, एक तेजधार हथियार और 1400 रुपये बरामद किए गए।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आइसक्रीम विक्रेता विशाल नाइक ने शिकायत दी थी कि बाइक सवार 3 नौजवान हथियार के बल पर उससे 2 हजार की नगदी और फोन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर थाना 1 की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 31 धारा 309(4) और 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तालाश में छापेमारी करते हुए आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र हरभजन सिंह, अमनप्रीत सिंह उर्फ विशाल पुत्र हरजीत सिंह और रियास कल्याण उर्फ नानू पुत्र बलविंदर निवासी कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार, चोरी की गई नगदी, मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।