जालंधर, ENS: क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शाहकोट पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 घंटे में लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपियों के कब्जे से 50 हजार की नगदी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की टीम ने 50 हजार रुपये के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए 50 हजार रुपये बरामद की है।
उन्होंने कहा कि सुखपाल सिंह पुत्र लेट दीवान सिंह वासी आदर्श नगर धर्मकोट जिला मोगा के पीड़ित ने सूचना दी कि दोपहर के समय 2 एक्टिव सवार व्यक्ति उससे 50 हजार की नगदी छीनकर फरार हो गए। जिस पर इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले 2 व्यक्तियों और उनके साथी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लूटे गए 50 हजार रुपये और वारदात में इस्तेमाल की गई एक्टिवा बरामद की गई है।
आरोपियों की पहचान जश्नप्रीत उर्फ जश्न निवासी जीरा, मुकेश कुमार उर्फ काका पुत्र कुलदीप निवासी घोड़ा मोहल्ला, जीरा, और वरिंदरपाल पुत्र कुलदीप सिंह, निवासी थाना जीरा के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी वरिंदरपाल ने ही इस साजिश को अंजाम दिया था। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपियों से गहराई से पूछताछ की जाएगी।