जालंधर, ENS: देहाती पुलिस ने ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अलग-अलग मामलों में कुल 250 लीटर लाहन, 02 तिरपाल, 02 ड्रम और 266 बोतल अवैध शराब पुलिस स्टेशन बिलगा की टीम ने जब्त किया है।
SSP हरविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों पर शरारती तत्वों और ड्रग तस्करों के खिलाफ़ शुरू किए गए अभियान के तहत सरबजीत राय PPS. सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, इन्वेस्टिगेशन, जालंधर रूरल और भरत मसीह लधर, PPS. डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस सब डिवीज़न फिल्लौर की अगुवाई में आज पुलिस स्टेशन बिलगा के इलाके में सतलुज नदी के किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह, चीफ ऑफिसर, पुलिस स्टेशन बिलगा ने अलग-अलग मामलों में 250 लीटर लाहन, 02 तिरपाल, 02 ड्रम और 266 बोतल अवैध शराब जब्त करके बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को दी ये जानकारी
इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी Bharat Masih Ladhar ने कहा कि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस स्टेशन बिलगा की टीम द्वारा बिलगा के क्षेत्र में एक फ्लैग मार्च निकाला गया और सतलुज नदी के किनारे अवैध शराब की जांच की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब और लाहन जब्त की गई। मामला नंबर 181 दिनांक 10-12-2025, अपराध 61-01-14 आबकारी अधिनियम पुलिस स्टेशन बिलगा, 250 लीटर लाहन, 02 तिरपाल, 02 ड्रम और मामला नंबर 182 दिनांक 10.12.2025, अपराध 61-1-14 आबकारी अधिनियम पुलिस स्टेशन बिलगा, 02 तुबा जिसमें 100/100 बोतलें थीं, कुल 266 बोतल अवैध शराब जब्त की गई।